नपा अध्यक्ष संदीप घाटोड़े ने किया फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण, स्वच्छता व पेयजल व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – नगरपालिका अध्यक्ष श्री संदीप घाटोड़े द्वारा आज 5 जनवरी 2026 को नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से फ़िल्टर प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फ़िल्टर प्लांट में कराए जा रहे पेयजल गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया एवं रिपोर्ट का अवलोकन किया गया, जिसमें जल की गुणवत्ता निर्धारित मानक स्तर के अनुरूप पाई गई।
इस अवसर पर माननीय नपा उपाध्यक्ष, माननीय सभापति जलप्रदाय, माननीय पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नपा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरवासियों को निरंतर शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा गुणवत्ता परीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इसी क्रम में आज ही नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह निर्देश दिए गए कि

नालियों की नियमित सफाई के उपरांत कीटनाशक दवाई एवं पाउडर का छिड़काव किया जाए।
वार्डों में कहीं भी पानी का जमाव न होने दिया जाए, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।
फॉगिंग मशीन को निरंतर चलाकर मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम की जाए।
प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु नियमित रूप से कचरा वाहन भेजे जाएं।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य सभापति, जल सभापति, राजस्व सभापति, पार्षदगण, स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता उपनिरीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नपा अध्यक्ष श्री संदीप घाटोड़े ने कहा कि “नगर की स्वच्छता एवं नागरिकों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पेयजल की गुणवत्ता और साफ-सफाई दोनों ही नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।”



















Leave a Reply