Advertisement

ग्राम गोटेट के जंगल में फिर गर्जा जतारा रेंजर का बुल्डोजर

ग्राम गोटेट के जंगल में फिर गर्जा जतारा रेंजर का बुल्डोजर

जतारा रेंज की बीट चंदेरा के गोटेट जंगल में की गई बेदखली कार्यवाही

टीकमगढ़ म प्र से कविन्द पटैरिया पत्रकार की रिपोर्ट


विदित हो वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा वन क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही की जा रही है। उसी तारतम्य में दिनांक 04/01/2026 एवं 05/01/2026 को लगातार दो दिन में वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी 242 एवं नया कक्ष क्रमांक पी 565 में लगभग 30 हैक्टेयर से भी अधिक वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुड़ाकर मुक्त कराया गया। जिसके तहत अतिक्रमणकारी धरमू अहिरवार, छंदी अहिरवार, जहिंद्र अहिरवार, करण आदिवासी, रामदास अहिरवार , एवं अन्य अतिक्रमणकारी निवासी गोटेट जो वर्षों पुराने अतिक्रमण के साथ नया अतिक्रमण को करने का प्रयास कर रहे थे जिनके विरुद्ध लगातार सूचनाएं एवं शिकायतें प्राप्त हो रही थीं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके कच्चे- पक्के मकानों, कुआं ,खेत बाड़ी, एवं झुग्गी झोपड़ियों को दो दो जेसीबी की मदद से जमीजोंद करते हुए बड़ी बड़ी खाईयां , बड़े बड़े गहरे गड्ढे और ट्रेंच खोदकर 30 हैक्टेयर से भी अधिक वन क्षेत्र में अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की जाकर नामजद वन अपराध् पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम विवेचना में लिया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई जिसमे पुलिस बल लिधौरा के साथ संपूर्ण जतारा रेंज का पुरुष एवं महिला बल वन अमले के रूप में सम्मिलित रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!