सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली कि रिपोर्ट
बिना किसी हाठ बाजार के भी प्रतिघंटे नगर में लगता है भारी जाम
छोटे बच्चे बिना किसी डर के दौड़ाते है ट्रैक्टर – ट्रॉली
भारी वाहनों और प्रेशर हॉर्नो से आमजन परेशान
सालो से चल रहा यह सिलसिला, जिम्मेदार मोन – प्रशासन बेखबर
परेशान लोगो ने दिया SDM को ज्ञापन
सुसनेर। नगरीय क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से परेशान लोग व व्यापारी सोमवार को ज्ञापन देने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के पास पहुँचे और एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी व नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों से बोले कि साहब दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दीजिए। छोटे बच्चे टैक्टर ट्राली ओर पिकअप वाहन लेकर बाजार में आ रहे है। वाहनो में तेज आवाज में स्पीकर पर बजते गाने और प्रेशर हॉर्न की आवाज ने परेशान कर दिया है। स्पीकर की तेज आवाज से सिर दर्द और चिड़चिड़ापन होने लगा है। टैक्टर ट्रॉली चालक वाहनो में लोहे के सरिए व एंगल, चद्दर जैसी सामग्री भरकर ले जाते है जो कि ट्राली से काफी बाहर होते है जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है। कही भी वह वाहन को खड़े कर गायब हो जाते है जिससे थोड़ी थोड़ी देर में जाम लग जाता हैं। ऐसे में पैदल राहगीर व बाइक चालक को भी निकलने में काफी समय हो जाती है। जाम के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है। ज्ञापन में स्टेट बैंक चौराहे व शुक्रवारिया बाजार के व्यापारी विशाल चौधरी, बबल चौधरी, अशोक जैन, दिलीप टांकपूर्बिया, अक्षत जैन, सौरभ कमलध्वज, निरंजन सोनी, अरविंद सोनी, नितिन जयपद, अभिजीत बजाज, भरत भावसार, सौरभ जैन सहित अन्य व्यापारियों ने दिन के समय नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जिस पर प्रशासन के अधिकारियों ने भी व्यवस्था बनाकर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।