समाज कार्य स्नातकोत्तर की अंकसूची पाकर खुश हुए छात्र-छात्राएँ
एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंकसूची वितरण समारोह आयोजित
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद के सहयोग से महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण छात्रों को अंकसूचियों का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम श्री कृष्णा डिगरसे (अध्यक्ष, जनपद पंचायत–मोहखेड़), श्री सदन साहू (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), पांढुरणा एवं श्री अखिलेश जैन (जिला समन्वयक), छिन्दवाड़ा के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
विकासखंड मोहखेड़ के अध्ययन केंद्र सांदीपनी विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री सदन साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने एक अभिनव पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है, जिसके माध्यम से शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का दायित्व आप पर है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे वंचित वर्गों की सेवा में आगे आकर उनकी सहायता करें, तभी उनका समाज कार्य सार्थक सिद्ध होगा।
कक्षा संचालन के दौरान जन अभियान परिषद के राज्य कार्यालय भोपाल से टास्क मैनेजर एवं जबलपुर संभाग प्रभारी अधिकारी श्रीमती प्रियंका दुबे ने वर्चुअली जुड़कर छात्रों से पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा करते हुए समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन ने छात्रों से संवाद करते हुए पाठ्यक्रम की महत्ता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से मासिक असाइमेंट तथा शासन के प्रमुख अभियानों के अंतर्गत संचालित गतिविधियों को अपने प्रयोगशाला ग्राम में पूर्ण मनोयोग से संपादित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने आगामी सप्ताह में जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) द्वारा संचालित होने वाले ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की जानकारी भी प्रदान की।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री भवानीप्रसाद कुमरे ने बताया कि पाठ्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नेतृत्व विकास एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंट है, जिसे संयुक्त राष्ट्र की अवधारणा के अनुरूप छात्र-छात्राएँ अपने-अपने सेक्टर के मेंटर्स के मार्गदर्शन में प्रयोगशाला ग्रामों में ग्राम सभाओं के सशक्तीकरण तथा परियोजना कार्य सत्र के दौरान पूर्ण करें।
इस दौरान सभी मेंटर्स एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।



















Leave a Reply