Advertisement

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने नगरवासियों से जल संरक्षण व स्वच्छता में सहयोग की अपील

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने नगरवासियों से जल संरक्षण व स्वच्छता में सहयोग की अपील

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुर्णा – नगर पालिका पांढुर्णा के अध्यक्ष श्री संदीप घाटोडे ने नगरवासियों से पेयजल संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति तथा साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
श्री घाटोडे ने अपील करते हुए कहा कि नागरिक अपने निजी नलों से पानी भरने के बाद अनिवार्य रूप से टोटी लगाएं, जिससे दूषित पानी नल में प्रवेश न कर सके। साथ ही पानी का अपव्यय न करें और जल का सदुपयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि नगर में कहीं भी नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन में लीकेज दिखाई देता है तो नागरिक तुरंत उनके व्हाट्सएप नंबर 6263761181 या टेलीफोन नंबर 07164-220064 पर सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
नगर पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से अपने घरों एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे को खुले में न फेंकें, बल्कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर नगर पालिका की सफाई गाड़ी में ही डालें, ताकि नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सके।
उन्होंने विश्वास जताया कि नगरवासियों के सहयोग से पांढुर्णा को स्वच्छता और जल संरक्षण के क्षेत्र में एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!