जूनेवानी फिल्टर प्लांट का सीएमओ ने किया निरीक्षण
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – नगर पालिका परिषद पांढुरना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजकुमार इवनाती ने आज जूनेवानी स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट परिसर में संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला का विस्तार से अवलोकन किया तथा लैब टेक्नीशियन (केमिस्ट) से जल नमूनों की जांच प्रक्रिया एवं तैयार की जा रही रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।
प्रयोगशाला द्वारा प्रस्तुत परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जल की गुणवत्ता शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुरूप पाई गई, जो नागरिकों के लिए पूर्णतः सुरक्षित एवं पीने योग्य है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ श्री इवनाती ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की सभी पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए, जिससे स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जल गुणवत्ता की सतत निगरानी के लिए पाइपलाइन के अंतिम छोर से नियमित रूप से पानी के सैंपल लिए जाएं तथा टेस्ट किट के माध्यम से क्लोरीन की मात्रा की जांच की जाए, ताकि शुद्ध पेयजल व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान सोनू सकवार (सहायक यंत्री), विवेक बेलिया (उपयंत्री) एवं रवि सिरसाम (जलप्रदाय सुपरवाइजर) भी उपस्थित रहे।

















Leave a Reply