Advertisement

आदिवासी बाहुल्य ग्राम सालीढाना में विकास की नई पहचान: विधायक निधि से रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण

आदिवासी बाहुल्य ग्राम सालीढाना में विकास की नई पहचान: विधायक निधि से रंगमंच निर्माण कार्य पूर्ण

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – सौसर विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सालीढाना में सौसर विधायक श्री विजय चौरे की अनुशंसा से विधायक निधि अंतर्गत लगभग दो लाख रुपये की लागत से रंगमंच का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। रंगमंच के निर्माण से ग्रामवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है, वहीं यह ग्रामीण अंचल में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य करेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस रंगमंच के माध्यम से अब गांव में आदिवासी संस्कृति से जुड़े पारंपरिक नृत्य-गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक बैठकें, शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न सार्वजनिक आयोजन सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किए जा सकेंगे। इससे बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और गांव की सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती मिलेगी।

*विधायक श्री विजय चौरे का कथन*
इस अवसर पर सौसर विधायक श्री विजय चौरे ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “विकास केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक उसकी रोशनी पहुंचना जरूरी है। ग्राम सालीढाना में रंगमंच का निर्माण ग्रामीणों की सामाजिक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि यहां के लोग अपनी परंपराओं और प्रतिभाओं को आगे बढ़ा सकें।”
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे और आगे भी ग्रामवासियों की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे।
ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “विकास देखने के लिए केवल खुली आंखों की नहीं, बल्कि मन की आंखों से देखने की आवश्यकता होती है। व्यक्ति नहीं, उसका किया हुआ कार्य बोलता है।”
रंगमंच निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं ने इसे गांव के लिए एक स्थायी और उपयोगी उपलब्धि बताया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के विकास कार्यों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!