रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल पांढुर्णा में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन, बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

*सांसद विवेक बंटी साहू रहे मुख्य रूप से उपस्थित*
पांढुर्णा – आज पांढुर्णा स्थित रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उज्ज्वल सिंह चौहान उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं विद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
वार्षिक समारोह के दौरान नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, गीत, नाटक एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह सभी को प्रभावित करता नजर आया। विद्यार्थियों की मुस्कान और कलात्मक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू का वक्तव्य
सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास अत्यंत आवश्यक है। ऐसे वार्षिक समारोह बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और भविष्य के लिए उन्हें तैयार करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उज्ज्वल सिंह चौहान का वक्तव्य
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उज्ज्वल सिंह चौहान ने कहा कि रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित यह वार्षिक समारोह बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सराहनीय प्रयास है। शिक्षकगण बच्चों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखते हुए उन्हें संस्कार, अनुशासन और आत्मविश्वास भी प्रदान कर रहे हैं, जो उन्हें जीवन में सफल बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

अंत में अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन, समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर इसी प्रकार कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

















Leave a Reply