ग्राम धनौरा में नववर्ष पर कुंवारा भीमसैन बाबा के दरबार में दही-लाही आयोजन, विधायक नीलेश उईके की भक्ति-गायकी ने मोहा मन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुर्णा – ग्राम धनौरा में प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार नववर्ष के पावन अवसर पर कुंवारा भीमसैन बाबा के दरबार में दही-लाही का भव्य आयोजन श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए और बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बाबा के जयकारों और भक्ति संगीत से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। विधिवत पूजा-अर्चना, दही-लाही अर्पण एवं परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ आयोजन संपन्न किया गया।
इस अवसर पर पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री नीलेश उईके जी अपने सहयोगियों के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कुंवारा भीमसैन बाबा के दरबार में भक्ति-गायन (गायकी) प्रस्तुत कर अपनी हाजरी लगाई। विधायक श्री उईके की मधुर गायकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, जिस पर पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और कार्यक्रम में भक्ति रस की अद्भुत अनुभूति देखने को मिली।
विधायक श्री उईके ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हैं और समाज में एकता, सद्भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
आयोजन में ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही। समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की समुचित व्यवस्था की गई। शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने नववर्ष की शुरुआत को आस्था, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण कर दिया।
ग्राम धनौरा में आयोजित कुंवारा भीमसैन बाबा का यह दही-लाही आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने वाला प्रेरक आयोजन भी सिद्ध हुआ।
















Leave a Reply