Advertisement

मरवाही में दिनदहाड़े चोरी का मामला खुलासा, पारधी गैंग के द्वारा मात्र आधा घंटे में दिया गया था घटना को अंजाम,

मरवाही में दिनदहाड़े चोरी का मामला खुलासा, पारधी गैंग के द्वारा मात्र आधा घंटे में दिया गया था घटना को अंजाम,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के थाना मरवाही पुलिस ने बीते दिनों में हुए एक चोरी के मामले को लेकर किया बड़ा खुलासा। मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीवन यादव पिता स्व. सी.एल.यादव से 55 साल साकिन बरेता वार्ड नं 13 मरवाही थाना मरवाही ने दिनांक 10.12.2025 को थाना मरवाही आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 09.12.2025 के शाम करीब 04.20 बजे से 05.10 बजे के बीच कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने घर के पीछे दरवाजा के ऊपर लगे टीन शेड्स को तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर के तीन अलग अलग कमरे के दरवाजा तोड़कर सभी कमरे के अंदर रखे आलमारी के लॉकर में सोना का हार एक नग, मंगल सूत्र 5 नग,सोने का अंगूठी 4 नग सोने पत्ती 3 नग, सोने की बाली 3 नग, सोने की झुमका, सोने का लॉकेट नग, सोने का चैन नग तथा चांदी के जेवरात चांदी का पायल कुल 17 नग, छोटा बड़ा चांदी का करपन 2 सेट, चांदी का चूड़ा 6 सेट छोटा बड़ा, चांदी का चेन नग, चांदी का लॉकेट 2 नग, बावी का बिछिया 20 नग चांदी का कटोरी 1 नग, चांदी का चाबी छल्ला 3 तग एवं नगदी रकम 2,15000 रूपये जुमला कीमत 7,50,000 रुपये को चोरी कर ले गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपी गणों को हर हाल में पकड़ कर प्रकरण का खुलासा करने निर्देश प्राप्त हुआ। तत्पश्चात SDOP मरवाही श्री दीपक मिश्रा के द्वारा मौके का जायजा लेकर मरवाही थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के साथ मरवाही पुलिस एवं साइबर सेल के टीम को साथ लेकर करीब 10अलग अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमे 2संदिग्ध दिखाई दिए कुछ दूर बाद 1बाइक पर तीन लोग जाते हुए नजर आए।

सीसीटीवी फुटेज को गहन जांच कर टॉवर डंप लोकेशन लेकर कुछ बाहर का कॉमन नंबर मिला जिसका सायबर सेल से सीडीआर लिया गया, CDR अवलोकन पर उक्त संदिग्ध नंबर का धारक घटना के समय घटना स्थल पर मौजूद रहना पाया गया। संदिग्ध मोबाइल नंबर की तस्दीक करने पर धारक पोची उर्फ योगी पारधी एवं जेसपाल सिंह पाती तथा महराणा पारधी एक दूसरे से संपर्क में रहना पाया गया। जो मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल के पास का पारधी गैंग का होना पाया गया। तब थाना मरवाही एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम प्राप्त मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर भोपाल मध्यप्रदेश जाकर महराणा पारधी पिता सुरेश पारधी उम्र 26 साल निवासी उनिदा थाना गुनगा जिला भोपाल मध्यप्रदेश को तलब कर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी पांची उर्फ योगी पारधी एवं जेसपाल सिंह पारधी के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान के पीछे दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी करना बताया।

चोरी किए गये उपरोक्त मशरूका सोने चांदी के जेवर को ग्राम कुटकीपुरा के पपुआ उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार पिता रामदयाल के पास 4,75,000 रुपये में बिक्री करना बताया है तथा आपस में तीनो मिलकर चोरी किए गये मशरुका के बिकी रकम एवं नगदी रकम को आपस में बांट लिये है आरोपी महराणा पारधी ने अपने हिस्सों के 35000 रूपये मिलना और 16000 रूपये को खर्च कर देना एवं शेष 19000 रुपये को पेश किया है, 19000 रूपये एव एक नग मोबाईल को आरोपी के पेश करने पर ग़वाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

मुख्य आरोपी पोंची उर्फ योगी पारधी, जसपाल सिंह पारधी एवं सोने चांदी के जेवरात को खरीदने वाला पपुआ उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार फरार है, जिन्हें जल्दी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले के आरोपी महाराणा पारधी पिता सुरेश उम्र 26वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04उनिदा थाना ग़ुनहा जिला भोपाल म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!