PMGSY के तहत् अब मरवाही में 8 प्रमुख ग्रामों की सड़कों कि होगी कायाकल्प,
ग्रामीण अंचल में विकास की नई शुरुआत: 25 किमी सड़क निर्माण के लिए 22 करोड़ की मिली स्वीकृति,

सूरज यादव,गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत मरवाही विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में सड़कों का जाल बिछने जा रहा है। इस योजना के तहत मरवाही विधानसभा में 8 प्रमुख ग्रामों की मुख्य सड़क निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति प्रदान की गई है।

विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने बताया कि उनकी मांग पर मेन रोड से हरिपुर पहुंच मार्ग के लिए 378.312 लाख रुपए और साल्हेघोरि टेढ़गापानी पहुंच मार्ग के लिए 146.982 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा अन्य 6 ग्रामों की मुख्य सड़कों के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कुल मिलाकर, 25 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिली है। विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मरवाही आदिवासी बहुलता वाली विधानसभा में इतनी बड़ी स्वीकृति से निश्चित ही गांव शहरों से जुड़ जाएंगे, और क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मरवाही विधायक ने कहा कि जल्द ही विभाग द्वारा निविदा संबंधी कार्य हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
















Leave a Reply