• ग्राम रैगवा में 14 वार्षिय किशोरी का शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकता मिला…
• ग्रामीणों का मानना रेप एवं हत्या कर शव फंदे से लटकाया।।
{शारदानगर खीरी}
शारदा नगर थाना क्षेत्र ग्राम रैगवा 14 वार्षिय किशोरी खुशबू पुत्री रंजीत गौतम का फंदे से लटकता मिला शव घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य शारदा नगर मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया जहां एक तरफ मामला आत्महत्या का दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ अगर ग्रामीणों की माने तो मामला कुछ और ही नजर आ रहा है जिस पर संबंधित अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए मृतक किशोरी खुशबू के पिता ने बताया कि जब घटना हुई वह एक शादी समारोह में गए हुए थे घर पर छोटी लड़की पूजा एंव खुशबू की दादी मौजूद थी मृतक खुशबू घर के अंदर अकेली सो रही थी जिसका शव उसी के दुपट्टे के फंदे से छप्पर में लटकता मिला ग्रामीणों की माने तो मामला रेप और हत्या का है जिस पर आल्हा अधिकारी भी चुप्पी सादे रहे पुलिस अधीक्षक खीरी मौके का जायजा लिया एवं थाना अध्यक्ष शारदा नगर को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए