जितेंद्र प्रजापति रालोद के महानगर अध्यक्ष , सागर चतुर्वेदी को बनाया महामंत्री……
मथुरा। राधापुरम स्थित लोक दल कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद माननीय जयंत चौधरी के दिशा निर्देश से डॉ अशोक अग्रवाल,जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर, के सानिध्य में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में किया महानगर मथुरा वृंदावन कमेटी का गठन जिसमें पहली लिस्ट में 41 पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया मनोनीत किया गया। जितेंद्र प्रजापति ने कहा राजनीति दृष्टि से देखा जाए तो चारों विधानसभाओं के अपेक्षा मथुरा वृंदावन कमजोर रहा है लेकिन आज पहले लिस्ट के गठन में ही अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, चतुर्वेदी समाज, बघेल समाज मुस्लिम समाज, अनुसूचित समाज, कोली समाज, बीसी ओबीसी समाज सभी सर्व समाज को को आज महानगर मथुरा वृंदावन कमेटी मै स्थान दिया गया। यह कारवां यहां तक सीमित नहीं रहेगा इस इस कारवा को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा और जल्दी से ही जल्द मथुरा वृंदावन में राष्ट्रीय लोकदल का शक्तिशाली संगठन खड़ा किया जाएगा इसी के साथ राष्ट्रीय लोक दल का हर एक कार्यकर्ता गठबंधन का धर्म निभाएगा और लोकसभा की प्रत्याशी हेमा मालिनी को पूरे जोर शोर के साथ चुनाव लड़वाया जायेंगा बल्कि जितवाया भी जायेंगा।मनोनीत में उपाध्यक्ष बॉबी जादौन, दीपक चतुर्वेदी, मिलन पाठक, दिलीप जैन, हिमांशु भारद्वाज, सूरजपाल सिंह जाटव, करण चौधरी, पवन अग्रवाल, देवा चौधरी, ठाकुर प्रताप सिंह, महानगर महामंत्री गुड्डा पंडित, सागर चतुर्वेदी, रास बिहारी अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल,महानगर सचिव विवेक बघेल, इमरान खान, इकबाल शाह,पीयूष सक्सेना, नरेंद्र गोला, देवेंद्र बघेल, दीपक गोला, गोपाल सैनी, निशांत चौधरी, सोनू खान जिननी खान, दीपू ठाकुर, हर्ष राजपूत जितेंद्र शर्मा, पवन ठाकुर, राम प्रधान, महानगर मीडिया प्रभारी अजीत चौहान चौहान, राम प्रधान, राहुल चौधरी, नवयुक्त पदाधिकारी बने।