ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुलिस चौकी सिवनी में शामिल ग्रामों को थाना मरवाही में शामिल करने की मांग: सभापति बूंदकुंवर मास्को ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन,

सूरज यादव,गौरेला पेंड्रा मरवाही। जीपीएम जिला पंचायत सभापति बूंदकुंवर मास्को ने पुलिस अधीक्षक एस आर भगत से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने दो नवीन पुलिस चौकियों का शुभारंभ किया, जिसमें मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंगेरी, परासी, चर्चेड़ी और घुसरिया को सिवनी पुलिस चौकी में शामिल किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सिवनी पुलिस चौकी उनके लिए दूर है और आने-जाने में परेशानी होगी, जबकि मरवाही थाना उनके लिए अधिक सुविधाजनक है। ग्रामीणों ने बताया कि सिवनी पुलिस चौकी तक पहुंचने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी होगी, जिससे उन्हें समय और सुविधा की समस्या होगी।

दूसरी ओर, मरवाही थाना उनके निवास स्थान के निकट है, जिससे उन्हें पुलिस सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। जिला पंचायत सभापति बूंदकुंवर मास्को ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इन ग्राम पंचायतों को मरवाही थाना में शामिल करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने जिला पंचायत सभापति की मांग को सुना और आश्वासन दिया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और ग्रामीणों की सुविधा के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।


















Leave a Reply