सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली कि रिपोर्ट
वार्ड नं 12 अयोध्या बस्ती के रहवासियों ने सड़क व नाली निर्माण के लिए न.प. सीएमओ को सौंपा ज्ञापन।
सुसनेर नि.प्र./ वार्ड नं 12 अयोध्या बस्ती में सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग को लेकर आज सोमवार को रहवासियों द्वारा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ. पी. नागर को एक ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जामुनिया रोड स्थित पुष्पद कालोनी व जामुनिया रोड के बीच रहवासियों द्वारा सीसी रोड व नालियों के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया है, जिसमे सी.एम.ओ. द्वारा आचार संहिता के तुरंत बाद परिषद की बैठक में इस कार्य को स्वीकृति दिलवाकर जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन भी रहवासियों को दिया है।
ज्ञापन में रहवासी अक्षत जैन, अभिनन्दन जैन, नमन जैन, कुलदीप पाटीदार, जितेंद्र शर्मा व तोशिफ मेव आदि मौजूद रहे।