प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने धान खरीदी केंद्र पेण्ड्रा और कोड़गार का किया अवलोकन,
किसानों से पूछा धान बेचने में किसी तरह की समस्या तो नहीं है,

सूरज यादव, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने जिला प्रवास के दौरान धान उपार्जन केंद्र पेण्ड्रा और कोडगार का अवलोकन किया। उन्होंने समिति प्रबंधकों से धान उपार्जन की जानकारी, किसानों को काटे गए टोकन, रख रखाव आदि की जानकारी ली और दो एकड़ तक के छोटे किसानों को प्राथमिकता से टोकन जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसानों को समिति का चक्कर काटना नहीं पड़े, कोंचियों-बिचौलियों का धान समिति में नहीं आना चाहिए। मंत्री ने केंद्र में आए किसानों से चर्चा किया और उनसे पूछा कि धान बेचने में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है, समिति वाले पैसे की मांग तो नहीं करते हैं, यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो तत्काल शिकायत करें। उन्होंने किसानों से कहा कि धान बेचने के लिए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत भी उपस्थित थे।


















Leave a Reply