प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने पुलिस चौंकी कोडगार और सिवनी का किया उद्घाटन,
पहला रोजनामचा लिखकर कोडगार एवं सिवनी चौकी का विधिवत शुभारंभ किया,

सूरज यादव, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने जिला प्रवास के दौरान पुलिस चौंकी कोडगार और पुलिस चौंकी सिवनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कोडगार चौंकी में दोनों पुलिस चौकियों पहला रोजनामचा लिखकर विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में थाना खुलने से क्षेत्र की जनता की सुरक्षा व्यवस्था में सुविधा होगी और निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं, मतभेदों को आपस में निपटाएं, पुलिस को शामिल नहीं करें, तो ज्यादा अच्छा होगा।

पुलिस चौंकी की सौगात मिलने पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत सुश्री समीरा पैकरा और कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने भी दूरस्थ क्षेत्र में पुलिस चौंकी की बहुप्रतिक्षित मांग पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य शासन द्वारा पुलिस चौंकी स्थापित किया गया है। उन्होंने पुलिस चौंकियों में सेटअप, गांवों की संख्या, चौंकी का सीमा क्षेत्र आदि के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राजमति भानू एवं श्री पवन पैकरा, सरपंच श्रीमती फूलकुंवर, अनेक गणमान्य नागरिक श्री छोटेलाल सोनी, श्री राकेश चुतर्वेदी, श्री कन्हैया राठौर, श्री मनीष श्रीवास, श्री बृजलाल राठौर, श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल ने आभार व्यक्त किया।


















Leave a Reply