Advertisement

जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक,

जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक,

जनहानि पर तत्काल सहायता राशि देने, कुपोषण, सिकलसेल, आजीविका संवर्धन, सिंचाई सुविधा, स्वच्छता आदि पर दिया जोर,

लो-वोल्टेज की समस्या से निपटने गिरवर में बनेगा सबस्टेशन,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के प्रभारी और पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, लक्ष्य एवं उपलब्धि की विभागवार समीक्षा की। बैठक में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री अग्रवाल ने वन्य जीवों से जन हानि होने पर तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वित रूप से प्रयास करते हुए कुपोषण एवं सिकलसेल का स्तर शून्य पर लाने, ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत गठित स्वसहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सहयोग प्रदान करने के साथ ही बकरी पालन एवं मछली पालन के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान करने कहा।

मंत्री श्री अग्रवाल ने सिंचाई सुविधा के लिए एनीकट एवं नहर लाइनिंग का कार्य अच्छे से कराने कहा, जिससे किसानों को लंबे समय तक सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए सबसे पहले भू-अर्जन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के कार्य में देरी नहीं ंकरने तथा रिवाइज स्टीमेट बनाकर सभी स्वीकृत कार्यों को दिसम्बर 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में लो-वोल्टेज की समस्या बताने पर कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल से इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली और स्वयं फोन पर उच्चाधिकारियों से बात किए और गौरेला विकासखण्ड के ग्राम गिरवर में सबस्टेशन के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाने की जानकारी दी। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय एवं शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण, पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, पीएम जनमन योजना के तहत सभी विभागों की योजनाओं से हितग्राही को संतृप्त करने के साथ ही पारदर्शिता के साथ सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक प्रगति लाने कहा। उन्होंने कलेक्टर से सड़कों के लिए शासन को भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराने कहा, जिससे उन प्रस्तावों के लिए वे बजट का प्रावधान करा सकें। उन्होंने निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमि पूजन, शिलान्यास, लोकार्पण आदि कार्यक्रमों में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और उचित सम्मान देने अधिकारियों को निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के जरिए बारी-बारी से विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!