धान मंडी में टोकन समस्या: जिला पंचायत सभापति बूंदकुंवर मास्को ने बीजेपी सरकार को दिया अल्टीमेटम,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़। जिला पंचायत सभापति बूंदकुंवर मास्को ने मरवाही नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित धान खरीदी केंद्र में टोकन की समस्या को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए महीनों से टोकन के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है, जिससे वे निराश और हताश हो रहे हैं। मास्को ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन धरातल पर स्थिति बिल्कुल उलटी है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए समय सीमा के अंदर टोकन नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे अपनी फसल नहीं बेच पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धान मंडी मरवाही में टोकन कटवाने के लिए किसान महीने भर धान खरीदी केन्द्र का चक्कर लगाते हैं, लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल पाता है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है।

मास्को ने छत्तीसगढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को किसानों की इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करना चाहिए। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड मरवाही के किसानों के समर्थन में उग्र धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करने के लिए मजबूर होंगे।


















Leave a Reply