छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, जीपीएम की जिला स्तरीय बैठक में नए पदाधिकारियों का निर्वाचन,

सूरज यादव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। 06 दिसंबर 2025 को रेस्ट हाउस गौरेला में छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, जिला जीपीएम द्वारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
निर्वाचन में निम्न पदों पर चयन किया गया:
– जिला अध्यक्ष – श्री अजय कुमार सप्रे (P.W.D.)
– वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री कुमार सिंह क्षत्री (PMGSY)
– जिला कोषाध्यक्ष – श्री विजेंद्र बलभद्र (R.E.S.)
निर्वाचन प्रक्रिया श्री पी.के.मिश्रा प्रांतीय उपमहामंत्री एवं पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री एच. सी.राठौर छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन रायपुर के उपस्थिति में संपन्न हुई। चुनाव प्रक्रिया पूर्णत: शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी तथा संगठन की मजबूती और तकनीकी कर्मचारियों के हितों हेतु प्रभावी कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की ओर से यह आश्वस्त किया गया कि नई टीम संगठन के उद्देश्यों को सार्थक दिशा में आगे बढ़ाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया में उपस्थित इंजीनियरगण में श्री पी.के. मिश्रा, श्री एस. सी. राठौर, श्री अजय कुमार सप्रे, श्री कुमार सिंह छेत्री, श्री अमित परिहार, श्री संजय सिंह राजपूत, श्री सत्येंद्र कुमार कौशिक, श्री आशिक केरकेट्टा, श्री जैनेंद्र विश्वकर्मा, श्री विजेंद्र बलभद्र, श्रीमती नमिता तिवारी, श्री विवेक सिंह चौहान, श्री राम नारायण सिंह मरकाम, श्री शिवनाथ सिंह पैकरा, श्री परमान सिंह कंवर, श्री कृष्ण कुमार पैकरा, श्री एन.एस. कंवर शामिल थे।


















Leave a Reply