इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस द्वारा किया गया फाल्गुन महोत्सव का सफल आयोजन
आदित्य भारद्वाज, सत्यार्थ न्यूज़
बरेली। सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से केंफर स्टेट कॉलोनी में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी मतभेद भी मिटाने का त्योहार होता है, इसे हमे पूरे उत्साह के साथ मानना चाहिए इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन होली गीत एवं सभी सदस्यों को टाइटल देकर खेल खिलवाने के साथ ही सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर हर घर में होली मानने के उपलक्ष्य में बच्चों को होली के रंग एवं पिचकारी का भी वितरण किया गया ताकि कोई भी घर या कोई भी बच्चा पैसे के अभाव में होली मानने से वंचित न रह जाए।
इस दौरान हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, श्रवण कुमार, सरस्वती, मीता गुप्ता, सुवीता, छाया आदि का विशेष सहयोग रहा और इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अनीता, अफजा, कामलेश वैश्य, डॉ.ममता, डॉ.कविता, डॉ.वैशाली, अंजू वैश्य, ज्योति भाटिया, ममता व साउथ ग्लोरी की डिस्ट्रिक्ट आईएसओ डॉ.नीलू मिश्रा, सीजीआर वंदिता, रजनी अग्रवाल, डॉ.माया फुलेरा, डॉ.रुचि जौहरी आदि उपस्थित रहे।