पारुल राठौर
(677921052428e)
27 नवंबर 2025
हरिद्वार
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेला वर्ष 2025 के आयोजन हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न ।

मेला समिति द्वारा आज जिला सहकारी बैंक रुड़की में आगामी ऋषिकुल मैदान हरिद्वार ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले सहकारिता मेला की तैयारी की बैठक के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। आगामी मेले की समस्त कार्य योजना तैयार की गई जिसमें मेले का उद्घाटन 2 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी करेंगे। प्रत्येक मेला दिवस में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जनपद के सभी माननीय विधायक गण, माननीय सांसद एवं समस्त राज्य मंत्री, प्रगतिशील किसान, वरिष्ठ सहकारिता प्रतिनिधि मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग़ करेंगे ।
जिला सहायक निबंधक ने बताया कि मेले में सभी विभागों के शासकीय स्टाल लगाए जाएंगे, जिला सहकारी बैंक सचिव महाप्रबंधक सो सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए तैयारी का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पांच सदस्य मेला समिति को सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई मेला समिति में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक सुशील त्यागी, उपभोक्ता संघ हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष विकास तिवारी, मत्स्य सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व जिला मंत्री प्रमोद चौधरी जी मौजूद रहे।



















Leave a Reply