गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर मोबाइल धारकों को थाना गोहपारू पर बुलाकर मोबाइल फोन का किया गया वितरण
शहडोल से राजेश कुमार यादव

पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा सायबर सेल शहडोल एवं समस्त थाना प्रभारियों को गुम मोबाईल को ट्रेस कर पतासाजी की जाकर गुम मोबाईल वापस कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर दिनांक 23 -11- 25 को गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के द्वारा कुल 30 नग गुमशुदा मोबाईल फोन को ट्रेस कर बरामद किए एव कार्यवाही की गई है। आवेदको के गुमशुदा मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारको को वापस कराए जाने की कार्यवाही की गई है। दिनांक 23-11-2025 को थाना प्रभारी गोहपारू राजकुमार मिश्रा के द्वारा आवेदकों थाना पर बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल वितरित किये गए। गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के द्वारा अपने पुलिस टीम को निर्देशित दिया गया था कि गुम हुए मोबाइल फोन को पता करे मोबाइल फोन लाए जिस पर दिनांक23-11- 25 को मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को वितरण किए गए मोबाइल पाते ही मोबाइल धारकों के द्वारा थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को धन्यवाद बोले















Leave a Reply