विशेष गहन पुनरीक्षण में 100% कार्य पूर्ण,बीएलओ श्री विनोद पाटिल हुए सम्मानित*
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुर्णा – निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–26) के तहत मतदाता सूची के अद्यतन एवं सत्यापन कार्य में पांढुर्णा जिले ने महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विधानसभा क्षेत्र-128 पांढुर्णा के भाग संख्या 74, ग्राम सिंगपुर में नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) श्री विनोद पाटिल ने अपने कार्यक्षेत्र में पुनरीक्षण संबंधी समस्त दायित्व शत-प्रतिशत पूर्ण कर प्रशासन को उत्कृष्ट उपलब्धि दिलाई है।
जिले में 100% कार्य पूर्ण करने वाला पहला क्षेत्र*
SIR–26 अभियान के अंतर्गत पांढुर्णा जिले में यह प्रथम ऐसा मतदान केंद्र है, जहाँ बीएलओ द्वारा सभी कार्य समय सीमा से पूर्व एवं पूर्ण दक्षता के साथ संपन्न किए गए। ग्राम सिंगपुर में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ श्री विनोद पाटिल ने
घर-घर मतदाता सत्यापन
नए पात्र मतदाताओं का पंजीयन
नाम हटाने एवं सुधार संबंधी प्रविष्टियाँ
मृत मतदाताओं का सत्यापन
त्रुटि सुधार
जैसे महत्वपूर्ण कार्य अत्यंत सावधानी और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किए।
प्रशासन ने की सराहना
जिला पांढुर्णा में सर्वप्रथम 100% पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने पर प्रशासन द्वारा श्री पाटिल को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि उनका यह प्रयास न केवल निर्वाचन कार्य में उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत करता है, बल्कि अन्य बीएलओ के लिए भी प्रेरणादायक है।
निष्पादन में सतर्कता और समर्पण का उदाहरण
श्री पाटिल ने अपने क्षेत्र में मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए लगातार दौरे किए तथा मतदाताओं से प्रत्यक्ष संवाद कर आवश्यक जानकारी संकलित की। उनके कार्य व्यवहार, जिम्मेदारी और समर्पण के कारण सिंगपुर क्षेत्र जिला पांढुर्णा में सबसे पहले 100% दस्तावेजी एवं फील्ड सत्यापन पूर्ण करने वाला क्षेत्र बना।


















Leave a Reply