पांढुरना में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना। मध्यप्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय पांढुरना में कांग्रेसजनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जतन उइके के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कर कमलनाथ जी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक श्री नीलेश उईके, श्री विश्वास कॉम्बे, श्री मनोहर सिंह ठाकुर, श्री ताहिर पटेल, क्षरी सुरेश सुरजुसे, श्री श्रीकांत महाजन, श्री बंटी ठाकुर, श्री जयंत घोड़े, श्री विजय जुनेजा, श्री किशोर धोटे, श्री सुनील बॉम्बल, श्री अमोल धर्माधिकारी, क्षरी अशोक कोल्हे, श्री मुकेश पटेल, श्री दीपक मनकवडे, क्षरी पंजाबराव मांजरेवार, श्री मिलिंद अम्बरते, श्री सुबह उईके, श्री अनता तायवड़े, श्री मुकेश बारमासे, श्री चैतराम चौधरी, श्री नारायण वाडबुढे, श्री अनिल राऊत, श्री देवकांत मांडोगडे, सिराज भाई, श्री उज्ज्वल देशमुख, श्री नकुल काले, श्री नरेश पंचभोले, मोहित खान, श्री सुनील बोपछि, क्षरी देवानंद जैसवाल सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद नेताओं ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने प्रदेश की प्रगति, युवाओं के भविष्य, किसानों की बेहतरी और मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए असाधारण योगदान दिया है।
अंत में केक काटकर कमलनाथ जी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा सभी कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम में सौहार्द्र, उत्साह और हर्ष का वातावरण रहा।


















Leave a Reply