भारत निर्वाचन आयोग की SRI प्रक्रिया को लेकर भाजपा संगठन की कार्यशाला का हुआ आयोजन
मास्टर ट्रेनर लालचंद राजपूत ने निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में दिया बूथ केंद्रों के बीएलए 2 को प्रशिक्षित
सिरोंज। देवेन्द्र विश्वकर्मा सत्यार्थ न्यूज

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन दिनों मतदाताओं के पुनरीक्षण के लिए आयोजित हो रही विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) प्रक्रिया को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी संगठन की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सिरोंज लटेरी विधानसभा के पांचों मंडलों के बूथ केंद्रों की इस कार्यशाला में एसआईआर प्रणाली के लिए नियुक्त जिला संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव ने भाजपा संगठन की अवधारणा से कार्यकर्त्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में विधायक उमाकांत शर्मा भी शामिल हुए।
सिरोंज विकासखंड के विधानसभा के मुख्य निर्वाचक आयोग अधिकारी एसडीएम हरिशंकर एवं मास्टर ट्रेनर लालचंद राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी संगठन के बूथ केंद्र के बीएलए को एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में निर्वाचन आयोग की जानकारी प्रदान की।
विधानसभा स्तर पर आयोजित हुई इस कार्यशाला में संगठन द्वारा मतदानकेंद्र बार नियुक्त किए गए बीएलए 2 को निर्वाचन विभाग के बीएलओ द्वारा की जा रही एसआईआर प्रक्रिया में मतदाताओं का सहयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के सम्पन्न पर संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने मंगलवार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश एवं जिला संगठन ने बूथ पर नियुक्त बीएलए 2,संगठन पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए निर्देशित किया है कि आप जितना संभव हो सके अधिक से अधिक समय देकर हम सबको निर्वाचन की इस प्रक्रिया में बीएलओ का एवं मतदाताओं का सहयोग करना है। निश्चित समय सीमा में सबके फार्म भरवाकर जमा हो जाएं। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भारत देश के हित में भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर पात्र मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान विधायक शर्मा ने बिहार चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास रखते हुए भाजपा संगठन को बहुमत प्रदान करने के लिए बिहार की जनता का धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेतागण एवं बूथ के बीएलए उपस्थित रहे।

SIR प्रक्रिया मेडल डिडकटर, जिसमें से प्रत्येक मतदाता को गुजरना होगा
विशेष गठन पुनरीक्षण कार्यशाला में सिरोंज लटेरी के 254 बूथों की आयोजित कार्यशाला में बीएलए 2 को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर लालचंद राजपूत एवं इलेक्शन सुपर वाइजर सीपी व्यास ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि SIR में निर्वाचन आयोग की मूल भावना यह हे कि कोई भी भारतीय नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रह जाए और अगर कोई गलत दस्तावेज जमा करके शामिल हो गया हे तो वह बाहर हो जाए। निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया को करने वाले सरकारी कर्मचारी बीएलओ को इस विषय की जानकारी से एक राय होना आवश्यक हे अन्यथा ऊंचाई जानकारी के अभाव में मतदाता भ्रमित होता है । इसलिए निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दल के स्तर पर बीएलए 2 की भी नियुक्ति की हे ताकि आप सब भी बीएलओ के साथ इस प्रक्रिया में मतदाताओं का सहयोग कर सके। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया एक मेडल डिस्कटर है जिसमें से प्रत्येक कार्यकर्ता को गुजरना है। जिसका मुख्य पैमाना 2003 ओर 2025 की मतदाता सूची है। इस प्रक्रिया से किसी भी मतदाता को डरने की आवश्यकता नहीं है यह बड़ी सरल प्रक्रिया है। उन्होंने SIR प्रक्रिया के साथ ही एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहे नवीन मतदाताओं के नाम भी जुड़वाने की कही। इस दौरान उपस्थित बीएलए 2 कार्यकर्ताओं ने बूथ केंद्रों पर आ रही व्यवहारिक परेशानियों को लेकर भी सवाल जवाब किए। जिसका निराकरण निर्वाचन के अधिकारियों ने मौके पर ही किया। बीएलओ द्वारा फार्मों के साथ फोटो मांगे जाने के सवाल पर इलेक्शन सुपर वाइजर सीपी व्यास ने बताया कि जिन मतदाताओं के फोटो अस्पष्ट,धुंधले या पुराने हैं उनको ही फोटो देना अनिवार्य है इसके अलावा अगर आपके फोटो बढ़िया है तो फोटो देने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम के अंत में विधानसभा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर विश्वकर्मा ने भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
लोकेशन सिरोंज जिला विदिशा
रिपोर्टर देवेन्द्र विश्वकर्मा

















Leave a Reply