सत्यार्थ न्यूज़/मनीष माली कि रिपोर्ट
आचार संहिता व होली एवं रमजान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने निकाला नगर के मुख्य मार्गो पर फ्लैग मार्च
सुसनेर नि. प्र. / लोकसभा चुनाव की आचार संहिता, होली व रमजान को मद्देनजर पुलिस प्रशासन के द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवम नगर में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। रविवार को शाम के समय पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के हाथी दरवाजा से फ्लैग मार्च निकाला गया जो नगर के शुक्रवारिया बाजार,स्टेट बैंक चौराहा, सराफा बाजार, नरबदिया नाला से होते हुए इतवारीया बाजार पहुंचा। जहां फ्लैग मार्च का समापन हुआ। इस फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी गगन बादल व भारी संख्या में पुलिस बल शामिल हुआ।