विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता — आदतन चोर गिरफ्तार, ₹1 लाख का मशरूका बरामद

स्वर्णकार कॉलोनी व न्यू बस स्टैंड क्षेत्र की दो चोरी की वारदातों का तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खुलासा
विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के दो मामलों में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कुल ₹1,00,000 मूल्य का मशरूका बरामद किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
थाना कोतवाली क्षेत्र के स्वर्णकार कॉलोनी एवं न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में 25/31.10 2025 को हुई चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए दोनों प्रकरणों में गंभीरता से विवेचना प्रारंभ की। पुलिस ने तकनीकी वीडियो फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया।
पंजीबद्ध प्रकरण:
अपराध क्रमांक 831/25 धारा 351(4), 305(a) बीएनएस
अपराध क्रमांक 826/25 धारा 305(a), 331(4) बीएनएस

गिरफ्तार आरोपी:
विकास माली पिता सुखदीन माली
उम्र 32 वर्ष, निवासी – नहर कॉलोनी, बस स्टैंड, अशोकनगर
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी बीना एवं अशोकनगर में अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं।
बरामद मशरूका:
सिगरेट
गुटखा
₹6000 नगद
कुल कीमती माल – लगभग ₹1,00,000/-
कार्रवाई में शामिल टीम:
थाना प्रभारी आनंद राज, उप निरीक्षक रोहित कौरव, सहायक उप निरीक्षक अनिल यादव, प्रधान आरक्षक अमित सक्सेना, आरक्षक रामवीर कुशवाह, राघवेंद्र सिकरवार, शिशुपाल सिंह दांगी की सराहनीय भूमिका रही

















Leave a Reply