तहसील अधिवक्ता संघ का निर्वाचन संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

विजय केवटे लगातार तीसरी बार बने अध्यक्ष, अंजुम शेख सचिव व शैलेश भगत सहसचिव निर्वाचित
पांढुर्णा :- शुक्रवार को पांढुर्णा तहसील अधिवक्ता संघ का निर्वाचन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अधिवक्ता संघ के नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता विजय हलवे, राकेश शर्मा और शैलेन्द्र बांबल ने जानकारी दी कि इस बार के चुनाव में अधिवक्ता विजय केवटे को पुनः अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया। यह उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है।

सचिव पद पर अंजुम शेख, सहसचिव पद पर शैलेश भगत विजयी हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर परसराम कड़वे एवं अनिल सोनी संयुक्त रूप से निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद ढोके तथा ग्रंथपाल पद पर प्रभु मोहबे का निर्वाचन हुआ है।
निर्वाचन में कुल 64 अधिवक्ताओं ने भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। परिणाम घोषित होने के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सभी विजयी पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और बधाइयाँ दीं।



















Leave a Reply