जिला बीजापुर -हिंगमेंटा मुठभेड़ अपडेट,
मारे गये माओवादियों की हुई शिनाख्त
मुठभेड़ में मिलिशिया कमाण्डर एवं मिलिशिया सदस्य को मार गिराने में पुलिस बल को मिली सफलता
:::::::::::::::::::::::::::::::
जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत हिंगमेंटा- लंका कें जंगलों में इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 16 कमांडर मल्लेश, माड़ डिवीज़न कंपनी नंबर 1 के कमांडर अरुण उर्फ़ रुपेश और 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं थाना बेदरे का संयुक्त बल दिनांक 14/03/2024 को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
अभियान के दौरान दिनांक 14/03/2024 के शाम 05:00 बजे हिगमेटा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 माओवादियों को मार गिराने में पुलिस बल को सफलता मिली । सुरक्षा बल द्वारा हिंगमेटा में माओवादियों के कैम्प को ध्वस्त किया गया । सर्चिंग के दौरान भरमार 02, टिफिन बम, डेटोनेटर, मेकेनिज्म, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, चाकू, माओवादी वर्दी, पिटठू, बैटरी एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।
घटना में मारे गये माओवादियों की शिनाख्त :-
1. सुरेश मुहंदा पिता इरपा उम्र 30 वर्ष निवासी हिंगमेंटा थाना बेदरे जिला बीजापुर । इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत विगत 10 वर्षो से सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था । वर्तमान में संगठन में मिलिशिया कमांडर के रूप में तैनात था ।
2. सन्नु मुहंदा पिता स्व0टोक्का उम्र 20 वर्ष निवासी हिंगमेटा थाना बेदरे जिला बीजापुर , इन्द्रवती एरिया कमेटी अंतर्गत बाल संघम के रूप में भर्ती होकर विगत 05 वर्षो से संगठन में सक्रिय था । वर्तमान में संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में तैनात था ।
मारे गये माआवादियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही जारी है ।