सत्यार्थ न्यूज/ मनीष माली कि रिपोर्ट
रिटायर्ड शाखा प्रबंधक का किया सम्मान
सुसनेर। हाल ही में जिला सहकारी बैंक शाखा सुसनेर के शाखा प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए राणा शक्तिसिंह का रविवार को कल्याण जिनिंग फेक्ट्री में कार्यक्रम आयोजित कर नगर के व्यापारियों, समाजसेवीओ एवं बैंक के उपभोक्ताओं कृषकों ने हारफुल माला पहनाकर, साफा सरोफा से सम्मान किया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र प्रहरी संघ जिला संयोजक कैलाशनारायण बजाज, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चतुर्भुजदास भूतड़ा, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, किराना एशोसिएशन अध्यक्ष अशोक कंठाली, कपड़ा एशोसिएशन अध्यक्ष राधारमण लड्डा, खल कपास्या तेल व्यापारी मोहन राठोर, कैलाश जैन खजांची, पूर्व जनपद अध्यक्षचंदरसिंह कांवल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करणसिंह सिसोदिया, पूर्व सरपंच देवीसिंह सिसोदिया, लोकेन्द्रसिंह तोमर आदि उपस्थित थे।
चित्र : सुसनेर जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक राणा शक्तिसिंह का सम्मान करते समाजसेवी।