जनचेतना मंच कार्यालय में प्रांजल का धूमधाम से सम्मान
संवाददाता- धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मारुड के प्रतिभाशाली छात्रों में से एक प्रांजल वासुदेव कलम्बे का जनचेतना मंच कार्यालय में धूमधाम से सम्मान किया गया। प्रांजल न्यू शाईन पब्लिक स्कूल मारुड की कक्षा 5 वी की छात्रा है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से 91.75% अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
जनचेतना मंच मारुड द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम के नागरिक देविदास राउत, जनपद पंचायत सदस्य राजेन्द्र ठाकरे, सुधाकर भुंते, गजु जुमडे, पिता वासुदेव कलम्बे और जनचेतना मंच के संस्थापक विनोद गावंडे और सचिव मुरलीधर बरडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रांजल को शिल्ड, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान प्रदान
इस अवसर पर प्रांजल को शिल्ड, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनचेतना मंच के संस्थापक विनोद गावंडे ने प्रांजल को बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत और लगन से आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
इस अवसर पर प्रांजल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। प्रांजल के पिता वासुदेव कलम्बे ने जनचेतना मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी की प्रतिभा को पहचानने और सम्मानित करने के लिए जनचेतना मंच बधाई के पात्र हैं।


















Leave a Reply