जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस 1 नवंबर को पांढुर्णा जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम एम.पी.एल. ग्राउंड पांढुर्णा में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती माया नारोलिया जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान एवं मध्यप्रदेश गान से मातृभूमि को नमन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया ।
इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों और गतिविधियों का व्यापक प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने इस प्रदर्शनी के अवलोकन में रुचि दिखाई और सराहना की।
कार्यक्रम में सांदीपनी स्कूल की प्राथमिक इकाई के विद्यार्थियों ने अत्यंत ऊर्जावान और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के लिए एक आनंदमयी अनुभव रहा और उन्होंने इसे सराहा। इन कार्यक्रमों के साथ ही राज्य में प्रारंभ मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जनमानस से अपील की गई कि SIR के कार्य में आवश्यक सहयोग करे।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के विकास पथ को आगे बढ़ाए जाने हेतु शपथ दिलाई साथ ही जिले से चयनित डिप्टी कलेक्टर श्री विक्रमदेव सरियाम, विज्ञान विषय में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी वैष्णवी सरियाम, न्यूक्लियर वैज्ञानिक श्री नीरज पराड़कर को सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती माया नारोलिया के साथ ही पूर्व मंत्री श्री नाना भाऊ मोहोड, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संदीप मोहोड, नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप घाटोडे तथा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों सहित नगर पालिका परिषद व जनपद के पदाधिकारीगण व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, पांढुर्णा कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, अपर कलेक्टर श्री नीलमणि अग्निहोत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री नेहा सोनी, सुश्री मेघा शर्मा वनमण्डलाधिकारी श्री सचिन नाड़गढ़ी और एसडीएम पांढुर्णा श्रीमती अलका इक्का, तहसीलदार पांढुर्णा श्री विनय प्रकाश ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ बंदु सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और मीडिया के साथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनकी उपस्थिति ने इस स्थापना दिवस कार्यक्रम को गरिमामय और अविस्मरणीय बना दिया।

















Leave a Reply