Advertisement

“हम फाउंडेशन भारत की मूल भावना एवं विचार है — ‘हम’ : कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ”

“हम फाउंडेशन भारत की मूल भावना एवं विचार है — ‘हम’ : कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ”

संवाददाता – धनंजय जोशी
जिला पांढुरना, मध्य प्रदेश

“हम”से ही बनेगा सशक्त भारत

पांढुरना – “हम फाउंडेशन” भारतीय समाज में श्रेष्ठ सेवा और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है, जो ‘मैं’ से ‘हम’ की भावना को जागृत कर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। उक्त विचार पांढुरना जिला कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ ने व्यक्त किए। वे संगठन के राष्ट्रीय प्रकल्प “दो मिनट राष्ट्र के नाम – राष्ट्र का करें सम्मान” तथा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट निशिकांत चौधरी ने की। उन्होंने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दीपप्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्टर श्री वशिष्ठ का शाल, श्रीफल, माला, पगड़ी एवं सम्मानपत्र भेंट कर पारंपरिक रूप से अभिनंदन किया।

तीन शेर चौक पर आयोजित इस भव्य समारोह में राष्ट्रगान के साथ-साथ मध्यप्रदेश गान का भी सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह गणेश एवं नगरपालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे की विशेष उपस्थिति रही। समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रांतीय पदाधिकारी गुड्डू कावले ने किया।
अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष दिलीप मटकर, तिलकचंद भगत, शाखा अध्यक्ष सुरेश नंदेवार, शरद नलोडे एवं मालती जेवने ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संयोजक (महिला सहभागिता) मुनमुन भट्टाचार्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, गोविंद अग्रवाल, सुभाष बुधराजा, डॉ. विवेक राउत, एड. कैलाश सांबारे, डॉ. शंकर कडवे, दिलीप झाडे, दिलीप केवटे, प्रदीप मेटकर, संजय येरपुडे, प्रशांत चालसे, एड. सोनी, अलका कोल्हे, यादवराव डोबले, चिंतामन खुरसुंगे, जुगलकिशोर नागपाल, नीलेश सोनटक्के सहित नगर की सभी पाँचों शाखाओं के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

✨ “हम फाउंडेशन” द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्र के प्रति सम्मान की भावना जगाने वाला रहा, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और सेवा के मूल्यों को भी नई ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!