जिला कलेक्ट्रेट भवन के लिए उपयुक्त स्थल चयन की मांग, वरिष्ठ नागरिक मंच ने सौंपा ज्ञापन
संवाददाता – धनंजय जोशी,
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना, मध्य प्रदेश – वरिष्ठ नागरिक मंच ने आज जिला कलेक्टर पांढुरना को ज्ञापन सौंपकर आगामी जिला कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण हेतु उपयुक्त और सुलभ स्थल चयन की मांग की। मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान प्रस्तावित स्थान आम जनों के लिए सुविधाजनक नहीं है। वहाँ निर्माण होने से दोनों तहसीलों के नागरिकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा तथा रेलवे लाइन क्रॉसिंग की वजह से यातायात भी प्रभावित होगा।
मंच ने सुझाव दिया कि कृषि मंडी परिसर की भूमि या मोरडोंगरी टी-पॉइंट हाईवे के निकट का कोई उपयुक्त स्थल इस निर्माण के लिए बेहतर रहेगा। ऐसा करने से जिले के चारों दिशाओं से आने वाले नागरिकों, विद्यार्थियों, किसानों, कर्मचारियों और व्यापारियों को कलेक्ट्रेट तक पहुँचने में आसानी होगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सदस्यों में श्री रत्नाकर कामडे, श्री बी.आर. नागले, श्री त्रिलोकनाय मिश्रा, श्री जयशंकर शुक्ला सहित मंच के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिक मंच ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेकर जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए निर्णय करेगा।

















Leave a Reply