*“नए भारत के नए कानून — जन-जागरूकता की ओर पुलिस का कदम”*
*थाना हाथीनाला एवं थाना रायपुर द्वारा आमजन व छात्र-छात्राओं को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में दी गई जानकारी-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo ,9580757830

आज दिनांक 30.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना हाथीनाला द्वारा सार्वजनिक स्थल पर लोगों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से भारत में तीन नए अपराध संबंधी कानून लागू किए जा चुके हैं —
भारतीय न्याय संहिता (BNS)
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
इस अवसर पर जनता को जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के विशेष प्रावधान, अपराध जांच में आधुनिक तकनीक एवं फॉरेन्सिक विज्ञान के उपयोग, तथा पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा छत्रपति साहू जी महाराज कॉलेज कम्हरिया में छात्र-छात्राओं को तीनों नए कानूनों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को इन कानूनों के महत्व, नागरिक अधिकारों की सुरक्षा और डिजिटल युग में न्याय प्रणाली की पारदर्शिता के विषय में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे नए कानूनों की जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहें।


















Leave a Reply