*रन फॉर यूनिटी — राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ दौड़ेगा सोनभद्र*
*सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
* भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जनपद सोनभद्र में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
* मुख्य कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 08:00 बजे से शीतला चौक रॉबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक रॉबर्ट्सगंज तक आयोजित किया जायेगा
* इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारीगण, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं सहित जनसामान्य के लोग उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करेंगे।
* इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय अधिकारीगण, पुलिसकर्मी एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, ताकि एकता का यह संदेश जनपद के प्रत्येक कोने तक पहुँच सके।
* कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
* कार्यक्रम के प्रारंभिक भाग में दो आरक्षी बैनर लेकर अग्रणी भूमिका में रहेंगे, जबकि पीछे विद्यालय के छात्र-छात्राएं तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति एवं एकता के जोश के साथ दौड़ में सम्मिलित होंगे।
* दौड़ के अंतिम हिस्से में पुलिस पीआरवी वाहन, फायर सर्विस वाहन, पिंक स्कूटी दल आदि सम्मिलित रहेंगे, जो पुलिस की तत्परता, सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण की भावना को प्रदर्शित करेंगे।
* प्रतिभागियों हेतु पेयजल, ग्लूकोज़, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं मेडिकल टीम/एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की गई है। संपूर्ण कार्यक्रम का एरियल कवरेज ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाएगा, जिससे आयोजन की प्रत्येक झलक को संरक्षित किया जा सके।
*जनपद के पत्रकार बंधुओं, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि वे इस “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें एवं राष्ट्रीय एकता, सद्भावना व देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने में सहभागी बनें।*














Leave a Reply