Advertisement

पेंड्रा कोटमी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में शिक्षिका सोनल तिवारी की दुखद मौत, पेंड्रा नगर में शोक की लहर,

पेंड्रा कोटमी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में शिक्षिका सोनल तिवारी की दुखद मौत, पेंड्रा नगर में शोक की लहर,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पेंड्रा कोटमी मार्ग पर दुबटिया कुदरी के बीच स्कूल जा रही शिक्षिका प्राची “सोनल” तिवारी की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 28 अक्टूबर की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पेंड्रा निवासी सोनल तिवारी अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल कोटमी कला में पदस्थ थीं। दीपावली के अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर वह प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थीं, तभी दुबटिया एवं कुदरी के बीच अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिका सोनल तिवारी को गंभीर चोटें आईं। उनकी असमय मृत्यु से परिजनों, पेंड्रा नगर सहित शिक्षक समाज और विद्यार्थियों में गहरा शोक है। शिक्षिका सोनल तिवारी की मृत्यु से एक शोकाकुल वातावरण बन गया है, और उनके असामयिक निधन से सभी स्तब्ध हैं।

बता दें कि पेंड्रा में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य की भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें सोनल तिवारी के सगे चाचा प्रदीप तिवारी मुख्य सूत्रधार हैं और उनके दादाजी शिव शंकर तिवारी मुख्य यजमान हैं। सोनल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से पूरे परिवार पर वज्रपात हो गया है और घर का धार्मिक वातावरण शोक में बदल गया है।

सोनल तिवारी के पिता कुंडली प्रसाद तिवारी बिलासपुर स्थित शासकीय महाविद्यालय में भौतिकी के प्राध्यापक हैं। सड़क दुर्घटना में हुई शिक्षिका सोनल तिवारी की मौत से श्रद्धालुओं और कथा आयोजन समिति के लिए भी अत्यंत दुखद है, और पूरे नगर में शोक का वातावरण है। इस दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, और सोनल तिवारी की असमय मृत्यु से परिवार और समाज को गहरा आघात लगा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!