*जिला बदर कार्यवाही–*
*सोनभद्र पुलिस ने 41 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

जनपद सोनभद्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों और दंडनीय कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के अंतर्गत 41 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों का संबंध विभिन्न अपराधों से था, जिनमें चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, महिला अपराध, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, गोवध और अन्य भा0द0वि0 शामिल हैं। सभी मामलों में संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ने आवश्यक जांच एवं औपचारिक कार्यवाही करते हुए अदालत की अनुमति के पश्चात उन्हें छः माह के लिए जिला बदर किया।
उद्देश्य: यह कार्रवाई जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों को अनुशासित करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु की गई।
अधिकारियों के निर्देश:
सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी एवं पैदल गश्त बढ़ाई जाए।
अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाए।
आम जनता से आग्रह किया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दें।
*थाना-वार जिला बदर सूची-*
*थाना घोरावल*
01. विमलेश पुत्र सीताराम, निवासी खुटहा
02. अमरेश पुत्र सीताराम, निवासी खुटहा
03. कमलेश कुमार पुत्र चिन्तामणि, निवासी कनेटी
*थाना चोपन*
01. धनेश्वर उर्फ चिरई पुत्र जगरनाथ, निवासी मीतापुर
02. गोलू साहनी उर्फ राहुल साहनी पुत्र प्रकाश साहनी, निवासी चोपन गाँव
03. मिट्ठू उर्फ सुनील अग्रहरि पुत्र स्व0 राजू अग्रहरि, निवासी तेलगुड़वा
04. संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज कुमार पासवान, निवासी तेलगुड़वा
05. चन्की उर्फ अविनाश मालवीय पुत्र देवतानन्द मालवीय, निवासी हाईडिल कालोनी
06. अजीत पाल पुत्र गणेश पाल, निवासी चोपन गाँव इनटेक बस्ती
07. आशीष साहनी पुत्र श्यामलाल साहनी, निवासी बैरयिर
*थाना करमा*
01. रवि मौर्या पुत्र सुरेश सिंह, निवासी झकाही
02. वीरु भारती पुत्र मोतीलाल, निवासी बन्दरदेवा
03. रंजीत पुत्र खरपत्तू, निवासी भैरोपुर कुचमरवा
*थाना रॉबर्ट्सगंज*
01. सुधीर कुमार उर्फ विधायक उर्फ सुनील पुत्र बलिराम, निवासी जैत
02. संतोष पुत्र रामवृक्ष यादव, निवासी परासी दुबे
03. अजय पुत्र रामवृक्ष यादव, निवासी परासी दुबे
04. बाबूराम भारती पुत्र बुडूक उर्फ मुन्नू भारती, निवासी बघुवारी
05. रमेश पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल, निवासी कम्हारडीह
06. उमाशंकर पटेल पुत्र प्रेमनाथ पटेल, निवासी कम्हारडीह
07. रोहित सोनकर पुत्र स्व0 भोला सोनकर, निवासी वार्ड नं0 05 पसियान मोहाल
08. सोनू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी उरमौरा
09. संजय पासवान पुत्र सुमेर पासवान, निवासी करारी
10. प्रदीप पुत्र श्यामबली, निवासी छपका
11. अशोक बियार पुत्र स्व0 बन्धू, निवासी बरकरा
12. अभिषेक कुमार उर्फ मोनू सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह, निवासी मेहुड़ी
*थाना बभनी*
01. सुधीर पाण्डेय पुत्र अवेधश कुमार पाण्डेय, निवासी नधिरा
02. नियाज पुत्र लल्ले, निवासी बड़होर
*थाना कोन*
01. अभिनव कुमार जायसवाल पुत्र नन्द किशोर जायसवाल, निवासी मिश्री डोमा
*थाना दुद्धी*
01. पवन कुमार पुत्र बब्बन केशरी, निवासी काली मुहाल
02. कुतुब आलम उर्फ बब्लू पुत्र मु0 रफी, निवासी वार्ड नं0 11
*थाना म्योरपुर*
01. राजेश यादव पुत्र स्व0 मोहब्बत यादव, निवासी गड़िया
*थाना शक्तिनगर*
01. सुरेश सोनकर पुत्र भाईलाल, निवासी जमशीला बीना
02. सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी चिल्काटाड़ मार्केट
03. जितेन्द्र स्वीपर उर्फ छोटू स्वीपर पुत्र मनोहर स्वीपर, निवासी पीडब्लयूडी मोड़ चिल्काटाड़
*थाना शाहगंज*
01. बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र मारकण्डे पाण्डेय उर्फ प्रसन्न, निवासी उमरीकलां
*थाना बीजपुर*
01. रंजीत पुत्र इन्द्रदीप सिंह, निवासी धरतीड़ाड
*थाना रायपुर*
01. शिवपाल यादव पुत्र जतन यादव, निवासी सोनबरसा
*थाना पिपरी*
01. शाहनवाज अंसारी पुत्र आजाद अहमद, निवासी जामा मस्जिद के पास तुर्रा
*थाना विण्ढमगंज*
01. जितेन्द्र पुत्र गंगा, निवासी जोरूखाड़
02. विरेंद्र पासवान पुत्र स्व0 भगवानदास, निवासी धऱती डोलवा
*थाना जुगैल*
01. सुबोध पाण्डेय पुत्र नन्दलाल पाण्डेय, निवासी मदाइन
कुल जिला बदर व्यक्तियों की संख्या: 41
अवधि: सभी के लिए 6 माह
*पुलिस की चेतावनी एवं अपील:-*
“जिला बदर किए गए व्यक्तियों को यदि कोई व्यक्ति जनपद की सीमा के भीतर देखता या पाता है, तो तत्काल नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम (112) को सूचित करें।” सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम/पता गोपनीय रखा जायेगा।
इन व्यक्तियों का जनपद की सीमा में पाया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा तथा इनके विरुद्ध धारा-10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
*जनपद पुलिस का संदेश:*
“सोनभद्र में कानून का राज सर्वोपरि है — अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।” “जनपद पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा व न्याय के प्रति समर्पित है।”

















Leave a Reply