केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भागवत कथा में लिया श्री रामभद्राचार्य का आशीर्वाद, युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित,
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने मरवाही में सुना ‘मन की बात’, अमरकंटक में माँ नर्मदा संत समागम में की शिरकत,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने आज छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निमधा में स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में स्वच्छता आंदोलन, पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाइफ), ‘वोकल फॉर लोकल’ और जनभागीदारी से राष्ट्रनिर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार रखे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की अभिनव पहल “गार्बेज कैफे” का उल्लेख किया, जहाँ एक किलो प्लास्टिक के बदले भरपेट भोजन दिया जाता है। प्रधानमंत्री जी ने इस पहल को “मानवता, सेवा और स्वच्छता का जीवंत उदाहरण” बताया।
तोखन साहू ने कहा कि “मन की बात” केवल संवाद नहीं है, बल्कि यह जन-आत्मा की पुकार है जो हर भारतीय को राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहभागी बनाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचारों से हमें अपने दैनिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलती है।

इसके बाद, तोखन साहू मरवाही प्रवास के दौरान अमरकंटक में आयोजित माँ नर्मदा संत समागम में भाग लेने पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि “माँ नर्मदा की पावन धरती आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। यहाँ से न केवल नदी, बल्कि संस्कृति और सद्भाव का प्रवाह भी आरंभ होता है।”

इसके उपरांत, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू पैड्रा (मरवाही) पहुँचे और हाई स्कूल मैदान में आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित हुए, जहां श्री रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया। यहाँ उन्होंने “धर्मो विश्वस्य जगतः प्रतिष्ठा” (धर्म ही सृष्टि का आधार है) का उल्लेख करते हुए युवाओं को भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद, तोखन साहू ग्राम ऐंठी (मरवाही) में पहुँचकर विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की माताजी स्वर्गीय चंदन बाई के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।
















Leave a Reply