*थाना अनपरा पुलिस द्वारा लापता हुए तीन बच्चों को त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द–*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

दिनांक 19.10.2025 को थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाष नगर वार्ड नं. 06 निवासी तीन बच्चे क्रमशः – शाश्वत राव पुत्र विजय राव, उम्र 13 वर्ष, पुनीत आनंद राव पुत्र सत्य प्रकाश राव, उम्र 12 वर्ष व राजकुमार भारती पुत्र अमरनाथ, उम्र 12 वर्ष घर से कहीं चले गए थे। उक्त संबंध में परिजनों द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सक्रियता एवं तत्परता से खोजबीन प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप तीनों बच्चों को सिंगरौली बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया गया। तत्पश्चात परिजनों को बुलाकर तीनों बच्चों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
अपने बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा थाना अनपरा पुलिस टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम के इस मानवीय एवं सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
*बरामद करने वाली टीम का विवरण –*
प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
उ0नि0 बहादुर सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
हे0का0 गुड्डू बिन्द थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।















Leave a Reply