रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
‘एक कॅमेरा अपने लिये’ सांगली एस पी संदीप घुगे कि संकल्पना
सांगली शहर हो या जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध धंदे चोरिया, खून डकैती जैसे मामलो से पुलिस प्रशासन को रोज एक नई चुनोती का सामना करना पड रहा है । यहा तक कि पुलिस अपना काम तो करती है हि लेकिन पुलिस कर्मी यो को भी कुछ हद तक लिमिटेशन रहती है । इस लिये आज सांगली जिला पुलिस कि ओर से एस पी संदीप घुगे ने एक परियोजना आम जनता के सामने रखी है । जिसका नाम है ‘एक कॅमेरा आपके सुरक्षा के लिये’ जी हा आज कल सी सी टीव्ही कॅमेरे हम आम तोर पर सब जगह देखते है । जिसके उपयोग से कई बार बडी बडी चोरिया डकैती भी पुलिस पकड लेती है । लेकिन कई बार जीन जगह चोरिया होती है वहा कॅमेरा नही होते तो ऐसी हालात मे पुलिस कर्मी यो को चोरी कि जढ तक जाना मुश्किल होता है । आज इसी समस्या को लेकर एस पी संदीप जी ने जनता से एक आवाहन किया कि वे अपने दुकान या बडे शोरूम हो या घर हो जो कॅमेरा लगा लेते है । उसी कॅमेरा का एक अँगल अपने दुकान के सामने रस्ते पर रखे ता कि रस्ते पर चले छोटी छोटी हरकते इस कॅमेरा मे कैद हो । ओर पुलिस कर्मी को आसानी हो कोई भी समस्या मे । आज सत्यार्थ न्युज के हमारे प्रतिनिधी ने एस पी संदीप घुगे जी से इस बारे मे बात कि तो वे बोले कि ‘कई बार हमे बडी से बडी चोरी हो या छोटा कोई भी मामला हो दिक्कते आती है । कई बार हमारे पुलिस कर्मी केस कि तलाश मे निकल पडते है कई बार रस्ते पे सीसी टीव्ही न होने कि वजहसे भी समस्या खडी होती है । ओर सब जगह पर ऐसा मुमकिन नही है कि पुलिस प्रशासन हो या नगर निगम हो कॅमेरा बैठाये तो मेरे दिमाख मे ये बात आई कि सांगली मिरज हो या कुपवाड नगर हो या फिर पुरे जिले मे कोई भी व्यक्ती पुलिस प्रशासन कि सहायता कर सकता है । अपने घर मे दुकान या गोडाऊन, शोरूम हो जहाँ भी कॅमेरा बैठाये एक उसका अँगल रस्ते कि ओर करे ताकी हमे उस रस्ते पर चल रहे हालचाल पे निगरानी रखी जा सके । हम ये नागरिको से आवाहन करते है कि जब भी आप अपने एरिया मे कॅमेरा बिठाये तो एक कॅमेरा आप जनता हो या पुलिस प्रशासन के लिये अवश्य बैठाये । ये आपके ओर ओर भी नागरिको के हित मे होगा’ ।