ईश्वर प्रसाद विधि महाविद्यालय को मान्यता
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र । ईश्वर प्रसाद विधि महाविद्यालय , देवरा राजा , पसही कलां के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि विधि
महाविद्यालय को मान्यता मिलने से ग्रामणी क्षेत्र के युवक _युवतियों में उत्साह है। गांव के युवा एल .एल .बी ,तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रबंधक ने यह भी बताया कि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मिर्जापुर से संबद्ध इस विधि महाविद्यालय की मान्यता का अनुमोदन बार काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से प्राप्त हो गई है। इस उपलब्धि पर बुधवार को प्रबुद्ध जनों की ओर से बधाई देने का सिलसिला दिन भर लगा रहा। पण्डित पारसनाथ मिश्र , जगदीश पंथी , धनंजय पाठक , आलोक चतुर्वेदी मिठाई खिलाकर प्रबंध को
बधाई दिए । इस अवसर पर डॉ विमलेश त्रिपाठी , विमलेश पाठक ,
विनीत जी , भोला प्रसाद समेत अन्य
लोगों ने खुशी का इजहार किया ।















Leave a Reply