भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश संगठन ने नवगठित पांढुर्णा जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर उठाई आवाज़, ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – 15 अक्टूबर 2025
भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश अभियान संगठन ने आज ऊर्जा मंत्री व पांढुर्णा जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपकर नवगठित जिले में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। संगठन ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण में चल रहे रेत उत्खनन, अवैध कॉलोनियों का निर्माण, और सरकारी नियमों की अनदेखी से क्षेत्र में भ्रष्टाचार और माफियाराज चरम पर है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि NGT द्वारा प्रतिबंध के बावजूद माँ कन्हान नदी में पोकलेन मशीनों से खुलेआम अवैध रेत खनन हो रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि शासन को करोड़ों के राजस्व की हानि भी हो रही है।

संगठन ने मांग की कि—
1. रेत माफियाओं पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।
2. अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी निर्माण पर रोक लगाई जाए।
3. प्रस्तावित पांढुर्णा जिले का कलेक्टर कार्यालय अमरावती रोड के बजाय नागपुर मार्ग पर प्रस्तावित भूमि पर बनाया जाए या कृषि मंडी प्रांगन मे ही बने।
4. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अधूरे पुल और सड़क निर्माण कार्यों को लेकर संगठन ने नाराजगी जताई। बताया गया कि निर्माण कार्य आधे-अधूरे पड़े हैं और संबंधित विभाग तथा ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

5. रेत माफियाओं का खुला आतंक – प्रशासनिक संरक्षण में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है, जिससे जनता को परेशानी और शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
6. राजनैतिक माफियाओं के दबाव में प्रशासन – संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ रसूखदारों के दबाव में अवैध कार्यों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
7 अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार से क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है, जिससे जनता के साथ शासन की नीतियों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
संगठन ने मांग की कि इन सभी बिंदुओं पर तत्काल उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

















Leave a Reply