* थाना पन्नूगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवंश तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
08 गोवंश पशु (06 जीवित, 02 मृत) एवं एक बोलेरो पिकअप बरामद।*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

श्री अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राज सोनकर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पन्नूगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 11.10.2025 को थाना पन्नूगंज पुलिस रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा रामगढ़ के पास घेराबंदी की गई। इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन (संख्या – UP 70 FT 7149) तेजी से आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात वाहन अनियंत्रित होकर पचोखर गाँव के पास पुलिया से टकराकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया।
मौके पर मौजूद पुलिस बल की मदद से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 08 गोवंश पशु (06 जीवित एवं 02 मृत) बरामद किए गए। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराकर ससम्मान दफन कराया गया तथा घायल गोवंशों का उपचार कराया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन (Realme P15G व Redmi 9A) भी बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे गोवंशों को कलवारी जंगल जो मीरजापुर सोनभद्र और मध्य प्रदेश का बार्डर है वही पर मनीष व मल्लू नामक व्यक्ति मिले जिनको संजय उर्फ दिवाना ही जानता है कि व क्या कार्य करते हैं और कहां रहते हैं उन्हीं लोगों की मदद से हम लोगों के द्वारा मवेशियों को कलवारी जंगल से लादकर बिहार ले जाकर उंचे दामों पर कटने के लिए बेचते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पन्नूगंज पर अभियोग अन्तर्गत धारा-109, 325 भारतीय दंड संहिता (BNS) व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –*
1- विनोद कुमार यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी ग्राम जमुनिनार थाना अधौरा जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार।
2- नितीश कुमार यादव उर्फ सोनू पुत्र हनुमान यादव निवासी जमुनिनार थाना अधौरा जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार)।
*मौके से फरार अभियुक्त का विवरण-*
पीकप चालक संजय उर्फ दिवाना पुत्र रामकुवर निवासी सरईगढ टोला खदरा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र।
*बरामदगी –*
• 06 जीवित एवं 02 मृत गोवंश पशु।
• बोलेरो पिकअप वाहन संख्या – UP 70 FT 7149 ।
• 02 मोबाइल फोन।
*पुलिस टीम का विवरण-*
01- उ0नि0 अवधेश सिंह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
02- उ0नि0 सद्दरूज्जमा सिद्दीकी थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
03- हे0का0 कपिल देव यादव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
04- का0 ओमप्रकाश सिंह यादव थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।
05- का0 दीपक गिरी थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र।















Leave a Reply