*थाना कोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय एक गौतस्कर सहित 05 पशु तस्कर गिरफ्तार,
मौके से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 22 राशि गोवंश व एक मोटरसाइकिल किया गया बरामद ।*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी/गोवध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-12.10.2025 को समय लगभग 03.30 बजे थाना कोन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र के कुड़वा पहाड़ी/जगंल, रामगढ़ से होते हुए गायघाट की तरफ कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में पशुओं को हाकते हुए वध हेतु झारखण्ड ले जा रहे है । उक्त सूचना पर थाना कोन पुलिस की 04 टीमें लौंगा बन्धा के पास गायघाट तिराहे पर पहुंचकर रोड के बगल में झाड़ियों के पीछे छिपकर इन्तजार कर रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आकर वहां पर इधर-उधर देखते हुए पीछे आ रहे अपने साथियों को गोवंश को आगे ले आने के लिए बताया गया उसी दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की तब तक मोटरसाइकिल चालक ने अपनी गाड़ी मोटरसाइकिल को जंगल के तरफ तेजी से लेकर भागने लगा कि अनियंत्रित होकर गिर गया, गिरने के पश्चात व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख कर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायर किया गया जिससे एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम रफीक पुत्र स्व0 महरुम निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखण्ड बताया गया। मौके से 22 गोवंशो के साथ अन्य 04 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घायल गौतस्कर को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी पुलिस टीम के साथ भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नोट-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में झारखण्ड राज्य के जिला गढ़वा, थाना रमना में पशु तस्करी सम्बन्धित मु0अ0सं0-64/2024 का अभियोग दर्ज है ।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों के गैंग के सरगना रफीक पुत्र महरुम निवासी झारखण्ड है। हम लोग उनके कहने पर मध्यप्रदेश व जुगैल के आस-पास के क्षेत्रों से सस्ते दामों में गोवंशो को खरीदकर थाना चोपन अन्तर्गत सलखन के पहाड़ियों में एकत्रित करते है। फिर वहां से हम लोग गोवंशों को रफीक व उनके साथी के लोकेशन व जानकारी देने पर कोटा के रास्ते कनहर नदी, पड़रछ व बग्गी बंधा के जंगलों व पहाड़ी रास्ते ले जाकर गोवंशो को झारखण्ड के खरौंदी पहुंचा देते है। वहां से रफीक ट्रकों में गोवंशो को लादकर बिहार के रास्ते बंगाल वध हेतु भेज देता है जहां पर उसको अच्छे पैसे मिलते है। इस कार्य हेतु हम लोगों को पैसे देते है और रफीक हमलोगों की सुरक्षा व अपनी बचाव हेतु पास में एक तंमचा भी रखते है। गौवंश तस्करी का नेतृत्व रफीक करता है और उसके नेतृत्व में हम लोग यह काम करते है ।
*अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0-217/2025 धारा-109 बीएनएस, 3/25 शस्त्र अधिनियम व 3/5ए/8बी/8 गोवध अधिनियम थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.रफीक पुत्र स्व0 महरुम निवासी कोईदी, नगर उटारी, झारखण्ड ।
2.राम मिलन पुत्र स्व भूलन निवासी खडार पड़री, थाना गढ़वा, मध्यप्रदेश ।
3.अमृत लाल पुत्र भोला निवासी खड़ार पड़री, थाना गढ़वा, मध्यप्रदेश ।
4.राहुल पुत्र वीरेन्द्र निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र ।
5.छोटू लाल उर्फ छट्टू पुत्र अमेरिका निवासी रामगढ़, थाना कोन, सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण -*
1- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस ।
2- 22 राशि गोवंश ।
3- एक अदद मोटर साइकिल संख्या JH14L8707 ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी बागेसोती, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 शिवप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी चकरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
4.उ0नि0 भागवत राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
5.उ0नि0 राकेश राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
6.हे0का0 कृष्ण कुमार यादव, हे0का0 ईश्वरचन्द्र सिंह, हे0का0 इन्द्रबली राय, का0 रामभवन, का0 अभय कुमार, म0का0 गरिमा सिंह, म0का0 सुजेता भारती, जनपद सोनभद्र















Leave a Reply