*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पी.सी.एस. परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण –
नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

आज दिनांक 12.10.2025 को जनपद सोनभद्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर यू0पी0 पी.सी.एस. परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा केन्द्र पर नियुक्त परीक्षा पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, नकल या अनुशासनहीनता की स्थिति में तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि केन्द्रों के आस-पास सतर्क निगरानी रखी जाए, संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए, यातायात व्यवस्था सुचारू रहे तथा परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश द्वार, चेकिंग व्यवस्था, महिला/पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती एवं नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली का भी गहन निरीक्षण किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि परीक्षा पूर्ण रूप से शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हो सके।















Leave a Reply