*गैस एजेंसी पर उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं के सिलेंडर बेचने का गंभीर आरोप*
*नगवां ब्लॉक प्रमुख की चेतावनी दिवाली से पहले एजेंसी संचालक करें सिलेंडर का वितरण, नहीं तो होगी कार्रवाई*
*सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र नगवां एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ नगवां ब्लॉक के नीबी में स्थित राम भजन गैस एजेंसी के द्वारा पिछले साल के ही सैंकडों महिलाओं को गैस सिलेंडर ही न दे कर सरकार द्वारा प्राप्त धन का दुरुपयोग किया है।
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को लगाए जाने वाले जन सुनवाई में जब आदिवासी वनवासी बाहुल्य सुदूर क्षेत्र के तमाम गांव से ये शिकायत आयी तो उन्होंने संबंधित एजेंसी संचालक से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही सिलेंडर बांट दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार करीब ढाई तीन सौ महिलाओं ने उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन किया था जिसमे खोड़ैला गांव की सैकड़ों महिलाएं शामिल हैं।लेकिन एक वर्ष का समय बीत गया लेकिन अभी तक एजेंसी द्वारा महिलाओं को सिलेंडर नही दिया गया है इसकी पोल तब खुली जब प्रत्येक मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह के जनता दरबार में जन सुनवाई के दौरान खुला तो एजेंसी द्वारा भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार की बात सामने आई है।
सूत्रों की माने तो एजेंसी संचालक द्वारा पात्र महिलाओं के सिलेंडर बेच दिया है इस पूरे प्रकरण में एरिया मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है साथ ही जिम्मेदार अधिकारी भी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने में अपना भरपूर सहयोग दिया है।
जब इस मामले को लेकर एरिया मैनेजर हर्ष गुप्ता से सेल फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने ने फोन रिसीव नहीं किया जिससे उनका पक्ष नही जाना जा सका।
क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर एजेंसी संचालक सहित जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।















Leave a Reply