रेजांगला रज कलश यात्रा का कानपुर देहात में यादव महासभा पीडीए एसोसिएशन द्वारा होगा भव्य स्वागत

सत्यार्थ न्यूज कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में वीरता, बलिदान और देशभक्ति की इस अद्वितीय यात्रा का ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा । ऐसा स्वागत, जो न केवल जिले के लिए, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेगा। अशोक यादव संयोजक पीडीए एसोसिएशन एवं अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा कानपुर देहात के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने इसे जनपद का सबसे बड़ा देशभक्ति समारोह
घोषित किया है। रेजांगला जहाँ की माटी ने अमर बलिदान की कहानी लिखी 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख की बर्फीली घाटियों में स्थित रेजांगला पोस्ट पर भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजीमेंट के अहीर जवानों ने इतिहास रच दिया था। मात्र 114 अहीर जवानों ने 1,300 से अधिक चीनी सैनिकों से मुकाबला करते हुए अंतिम सांस तक लोहा लिया। 114 अहीर सैनिकों ने अपना बलिदान देकर सुरक्षित किया था देश की सीमा को। अहीर रेजिमेंट ने गर्व से चौड़ा कर दिया था प्रत्येक भारतीयों का सीना ।
उनकी शहादत की भूमि की पवित्र रज को कलश में भरकर देशभर में यह यात्रा निकाली गई है । ताकि हर नागरिक यह याद रखे कि देश आजाद है क्योंकि कोई था, जिसने आखिरी गोली तक लड़ाई लड़ी थी।
पीडीए एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक अशोक यादव ने बताया कि रेजांगला की रज हमारे लिए सिर्फ मिट्टी नहीं, बल्कि भारत माता की चुनरी का टुकड़ा है। यह पवित्र यात्रा कानपुर देहात से होकर गुजर रही है यह संपूर्ण जनपद वासियों के सौभाग्य की बात है हम स्वयं को धन्य समझते हैं। यह केवल एक यात्रा नहीं, यह राष्ट्र की आत्मा को जाग्रत करने का महाअभियान है
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा कानपुर देहात जिला अध्यक्ष चौ शिशुपाल सिंह ने बताया कि कानपुर देहात में होगा अतुलनीय स्वागत समारोह जैसे ही यह कलश यात्रा जनपद में प्रवेश करेगी, सैकड़ों बाइक सवार युवाओं की तिरंगा रैली के साथ इसका स्वागत किया जाएगा। पूरे मार्ग पर देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई देगी,वहीं अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह दीपू यादव ने बताया कि यह अवसर हमारे लिए गौरव का क्षण है स्वागत भी ऐतिहासिक होगा अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा कानपुर देहात के युवा जिला अध्यक्ष पंकज यादव ने इस आयोजन को “युवाओं के लिए जीवन बदलने वाला क्षण बताया। पीडीए एसोशिएशन के प्रदेश सचिव रामचंद्र सिंह ने बताया कि सभी राष्ट्रप्रेमियों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों से आग्रह है कि वे बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लें और देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
पीडीए एसोशिएशन संरक्षक जसवंत सिंह यादव ने बताया कि जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी। रेजांगला रज कलश यात्रा 13 अप्रैल को बिहार से शुरू हुई थी सम्पूर्ण भारत का भ्रमण करते हुए 18 नवंबर रेजांगला दिवस पर दिल्ली में समापन होगा। यह आयोजन हमें याद दिलाएगा कि हमारी आज़ादी कितने खून-पसीने की कीमत चुकाने के बाद मिली है।अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के महासचिव गोविंद यादव ने रेजांगला की माटी की धरती को भी वीरता के रस में पवित्र करने आ रही है जिसमें हम सबको बढ़चढ़ हिस्सा लेना चाहिए । चौ0 सरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा इटावा सीमा से सिकंदरा से जनपद में प्रवेश करेगी सिंकदरा से भोगनीपुर के रास्ते कालपी तक जनपद में रहेगी कालपी से उरई के लिए जाएगी जगह जगह स्वागत होंगे ।इस कार्यक्रम की तैयारियों में प्रमुख रूप से अशोक यादव पीडीए संयोजक उत्तर प्रदेश, चौo शिशुपाल सिंह, जसवंत सिंह यादव संरक्षक पीडीए एसोशिएशन, गोविंद यादव महासचिव यादव महासभा, एक उम्मीद के जिला अध्यक्ष चरण सिंह यादव,रामचंद्र सिंह प्रदेश सचिव पीडीए एसोशिएशन, यादवेंद्र प्रताप सिंह दीपू भैया प्रदेश उपाध्यक्ष, चौ सरनाम सिंह प्रदेश प्रवक्ता, सतेंद्र कुमार यादव, मंडल अध्यक्ष यादव महासभा,साहब लाल यादव जी, राम नरेश यादव, रामू यादव, श्यामू यादव, धीरज यादव, ए के सिंह,पवन यादव,तनु यादव,कुलदीप यादव एडवोकेट,भूरे यादव पीडीए एसोशिएशन एवं अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा की जनपद के संपूर्ण पदाधिकारी गण कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार जनसंपर्क का रहे है ।















Leave a Reply