नवरात्र पर निकली भव्य चुनरी यात्रा, विधायक नीलेश उईके ने किया माता रानी के पंडालों में पूजन,अर्पित की चुनरी
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना, 29 सितम्बर –
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पांढुरना नगर में आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला। लगातार सातवें वर्ष परंपरा के अनुरूप विधायक श्री नीलेश उईके के नेतृत्व में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान विधायक नगर के प्रमुख माता रानी पंडालों में पहुँचे और श्रद्धापूर्वक चुनरी अर्पित कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, और युवा शामिल हुए। माता रानी के जयकारों और भक्ति गीतों से नगर का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया। सभी पंडालों पर श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक श्री उईके ने कहा कि “माता रानी की कृपा से पांढुरना क्षेत्र निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है। यह चुनरी यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की आस्था और एकता का प्रतीक है।”
यात्रा के दौरान विधायक निलेश उईके के साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयंत घोड़े, मीडिया प्रभारी देवकांत मांडोगड़े, सुनील बुधराजा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।


















Leave a Reply